Powered by Blogger.

Followers

शंख-नाद(एक ओज गुणीय काव्य)-(द) -जागरण गीत-- (५) ! उठो धनञ्जय !


  चित्र 'गूगल-खोज' से उद्धृत    

 

!  उठो धनञ्जय !
   !!!!!!!!!

               

निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो ! ‘देवदत्त’ में ‘प्राण’फूँक कर,सोया ‘नाद’ जगाओ तो !!

000००००००००००००००००००००००००००००००००oo0ooooooooooooooooooooooooooooooo
मूक-वधिर‘धृत-राष्ट्र’बन गये,’न्याय की देवी’गांधारी |
अपराधों की, अन्यायों की मची हुई मारा मारी ||
धूम मची कैसी‘विकास‘की,हैं खुश कितने नर नारी !!
‘मनमानी’कितनी,उच्छृंखल,इस पर बन्ध लगाओ तो !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!१!!


जो श्रम करता है उसको भर पेट न मिलती है रोटी |
धन के मद में डूबे पूँजीवादी,नियति लिये खोटी ||
बाँट रहे ‘विष’ धीमा धीमा,बता के ‘अमृत की बूटी’||
जिनके हनन हुये हक़ उनको,अब हक़ अरे दिलाओ तो!!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!२!!

 

धन-लोलुप तस्कर,उत्कोची, कौरव – वंश यहाँ जागे |
किसी‘व्यवस्था’का वश चलता है न तनिक इनके आगे ||
सोये हैं  ‘बल-वीर’ कर्म से चुरा चुरा कर मन भागे ||
कर्तव्यों से इन्हें जोड़ कर, प्रगति पे इन्हें लगाओ तो !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!३!!

 

लिसी ‘कर्ण’ को तिरस्कार की चोट कहीं मिलती’ पाना |
आदर दे कर, उसे उठा कर,गले लगा कर अपनाना ||
भटक गया हो किसी के कहने से उस को पथ पर लाना ||
‘भाई’ को ‘अरि’ की कुनीति-पंजे से तनिक बचाओ तो !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!४!!
किसी ‘शिखण्डी’की न आड़ ले किसी‘भीष्म’का वध करना !
बदनामी का दाग लगेगा,देखो ऐसा मत करना ||
‘नेकनामियों’ की झोली में देखो ‘अपयश’ मत भरना !!
तुम सब को अपने‘पौरुष की सत्ता’ तनिक दिखाओ तो !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!५!!

किसी‘सत्य-अश्वत्थ’की जड़ को काट के उसे उखाडो मत !
‘शीतल छाया ज्ञान की’ उस से मिलती, उसे उजाड़ो मत !!
‘गुरुता के सम्मान की चादर’ में कुछ धब्बे  डालो मत !!
युद्ध करो तो धर्म-युद्ध कर,’गुरु’ की आन बचाओ तो !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!६!!
  

‘यक्ष’ हुये हैं छलिया,कपटी’,लाज न आती इन्हें तनिक |
‘पर्यावरण की देवी के रखवाले’ उसी के हुये[H1] ‘वधिक’
“प्रसून” के पादप उजड़े हैं,इनको दण्डित करो तनिक !!
पाओ यदि’वनवास’,‘वनों की काया’ आज बचाओ तुम !!
निद्रा छोड़ो,उठो धनञ्जय,निज गाण्डीव उठाओ तो !!७!!

 

Anonymous –   – (9 October 2012 at 06:19)  

whoah this blog is great i like studying your articles.

Stay up the good work! You recognize, lots of people are looking around for this info,
you could aid them greatly.
Look into my web page :: the website

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP