घड़ी प्रीति की आयी है
>> Thursday, 2 August 2012 –
गीत
अन्तर्जाल के मित्र!,
पर्वों के यथार्थ मूल्यों को खोते इस वित्तवादी युग में राखी के उद्देश्य को समझाती शिवोमयी प्रसाद गुणीय शान्त रस की एक रचना
प्रस्तुत है | ---
पर्वों के यथार्थ मूल्यों को खोते इस वित्तवादी युग में राखी के उद्देश्य को समझाती शिवोमयी प्रसाद गुणीय शान्त रस की एक रचना
प्रस्तुत है | ---
###############
“ खुशियाँ तुमको मिलें हज़ारों,इसकी राम दुहाई है |
सावन के इस मास में देखो,घड़ी प्रीति कीआयी है||”
बड़े प्यार से,हाथ में भाई के राखी है बाँध रही |
एक बहिन उसके एवज में,नेग इस तरह मांग रही ||-
“मुझे चाहिये इससे बढ़ कर कोई बड़ा इनाम नहीं |
“मेरे भैया,तुमने मुझसे जो राखी बंधवाई है |
इसकी लाज बचाने की सौगन्ध तुम्हीं ने खाई है ||१||
इसकी लाज बचाने की सौगन्ध तुम्हीं ने खाई है ||१||
“यह सौगन्ध निभाने को तुम कोंई अच्छा काम करो |
प्यारेभैया,नेक नामियों में तुम ऊँचा नाम करो ||
“बिना भलाई के जो बीते,सुबह न हो, हो शाम नहीं |
“कुपथ छोड़ कर,यदि तुमने कुछ भली राह अपनाई है |
तब समझो,राखी की तुमने, भैया आन निभाई है ||२||
“समाज के हित जीना सीखो,’राष्ट्रवाद’ अपनाओ तुम |
उठो स्वयं,परिवार को अपने ऊँचा और उठाओ तुम ||
“ ‘मानवता’ की उड़ान वाली गति पर लगे विराम नहीं-
“यही बताने,समझाने को,बहन तुम्हारी आई है|
इस अलबेले प्रीति-पर्व की तुमको आज बधाई है ||३||”
“प्रसून” भैया गद्गद होकर,बहन को तोहफ़ा देता है |
अपनी बड़ी बहन के छू कर,पाँव दुआयें लेता है ||
सच्चाई समझो,राखी की कीमत होती दाम नहीं |
‘राखी की कीमत’,अपना कर यदि आदर्श,चुकाई है |
जिसने,केवल अपनी बहना का वह सच्चा भाई है ||४||