रमजान का महीना
>> Sunday, 12 August 2012 –
गज़ल{गज़ल-ए-'हकीकत')-----------
खुशियों की घड़ी लाया, रमजान का महीना |
हम सब को है सुहाया , रमजान का महीना ||
दिल में मुहब्बतों का,है फैज़ हुआ रौशन-
फुरकत मिटाने आया, रमज़ान का महीना ||
अल्लाह से लगा दिल, रोज़े मुबारकों में -
ले कर 'यकीन' आया, रमज़ान का महीना ||
मेहराज़ के ये दिन हैं, हर शब् में उस खुदा का-
'
'
'पैगाम'ले के आया, रमज़ान का महीना ||
हर इक 'तपिश' मिटाने,हाज़िर हुआ है देखो,
करने को ठण्डा 'साया',रमज़ान का महीना ||
कितना कठिन है यारो' हर ''तिश्नगी'पे क़ाबू-
फिर भी है रास आया, रमज़ान का महीना ||
नफ़रत को तुम मिटाकर,दिल से मिलाओ दिल को -
सन्देशा यही लाया,रमज़ान का महीना ||
क्या खूब है मनाया,रमज़ान का महीना ||
नफ़रत को तुम मिटाकर,दिल से मिलाओ दिल को -
सन्देशा यही लाया,रमज़ान का महीना ||कौमी एकता को सींच गया रमजान का महीना .
कृपया यहाँ भी पधारें -
ram ram bhai
मंगलवार, 14 अगस्त 2012
क्या है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा की बुनियाद ?
http://veerubhai1947.blogspot.com/
नफ़रत को तुम मिटाकर,दिल से मिलाओ दिल को -
सन्देशा यही लाया,रमज़ान का महीना ||
बहुत खूब !