Powered by Blogger.

Followers

रक्षा बन्धन (राखी का गीत)


पर्व है रक्षा बन्धन का

===============

 

बाँट के भीगी खुशियाँ बीता,आज महीना सावन का|
हर्ष भरी सौगातें लाया,पर्व है रक्षा बन्धन का ||
भाई के घर बहना आयी, ले कर थाल मिठाई का |
देखो कितना हुआ है चौड़ा सीना आज तो भाई का ||
इन दोनों के पावन रिश्ते में ‘स्वार्थ’ का काम नहीं |
‘ममता’,’वात्सल्य’ से सिंचित यह रिश्ता मन से मन का ||
हर्ष भरी सौगातें लाया पर्व है रक्षा बन्धन का ||१||
  
बोली बहन,”सुनो रे भैया,खुशियाँ तुमको मिलें सदा |
जीवन की बगिया में हँसते फूल सुहाने खिलें सदा ||
सबके चहरे हास भरे हों,सुख इस घर में भरे रहें – 
हर्ष भरी सौगातें लाया,पर्व है रक्षा बन्धन का ||२||
घिरें न दुःख की परछाईं से, कोंई कोना आँगन का ||
        
 “बंधवाई है तुमने राखी, उसकी रखनी लाज तुम्हें |
 निष्ठा भरे प्रेम की क़समें खानी होंगीं आज तुम्हें ||
 अच्छे रस्ते अपनाने हैं, पंथ बुराई का तज कर –
 हर पल करना तुम्हें सार्थक,भैया अपने जीवन का ||”
 हर्ष भरी सौगातें लाया,पर्व है रक्षा बन्धन का ||३||
   
  
 “ ‘राखी’में ‘आशीश पिरो कर भाई बाँधनेआई मैं |
 जीवन में मिठास भरने को,लायी साथ मिठाई मैं ||
 कटुताओं के चुभते काँटे,दूर रहे, बस दूर रहें –
 महक उठे सुमनों से आलम,घर रूपी इस मधुवन का ||”
 हर्ष भरी सौगातें लाया,पर्व है रक्षा बन्धन का ||४||

   :
 ये  ये धागे हैं नहीं सूत के,ये तो प्यार के धागे हैं |  
 भाई,जिनके बहन नहीं है,वे तो बड़े अभागे हैं ||
 “प्रसून”अपना पन’ ले कर के,आता यह त्यौहार सदा –
 वर्ष में यह,ज्यों महके झोंका,’वीराने’में चन्दन का ||
 हर्ष  भरी सौगातें लाया,पर्व है रक्षा बन्धन का ||५||  
           

Anonymous –   – (16 September 2012 at 17:05)  

I'm not sure where you're getting your info, but good topic.

I needs to spend some time finding out much more or working out
more. Thank you for excellent information I used to be
in search of this info for my mission.
Feel free to surf my webpage - official sponsor

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP