गज़ल कुञ्ज (गज़ल-संग्रह)-(अ)प्रणाम (३)राष्ट्र-भूमि -प्रणाम) -हे प्रिय जननी भारती धरा
>> Thursday, 21 June 2012 –
गज़ल(आराधना गज़ल)
हे प्रिय जननी भारती धरा |
तेरा तन मन है हरा भरा ||
वन, बाग, तडाग, नदी,सर में-
हर ओर रूप तेरा बिखरा ||
तैयार तुम्हारी रक्षा को-
उत्तर में हिम गिरि दे पहरा ||
तन धोता, दे कर मानसून -
है तीन ओर सागर गहरा ||
आ गया तुम्हारे आँगन जो -
उसका बिगरा जीवन सँवरा ||
तुमने सब को अपनाया है -
सर पर धर,कर माँ प्यार भरा ||
हर रंग के "प्रसून" गोदी में -
ले कर करती प्रसन्न दुलरा ||
Add a