Powered by Blogger.

Followers

अमीर वो है जिसका कोई जमीर होता है। (देवदत्त प्रसून)

 
दौलत से कहीं कोई अमीर होता है,

अमीर वो है जिसका कोई जमीर होता है।


लोहा तो लोहा है, चाहे जो बना लो,

लोहा जो पिट जाये, शमशीर होता है।


नस-नस में आग भर देता, चुभ जाये तो,

ततैया-डंक बहुत ही हकीर होता है।


जीना हराम कर दे, छीन ले दिल का चैन,

कोई काँटा जब बगलगीर होता है।


भलाई करे और खुद का पता तक न दे,

बस वही तो सच्चा, दानवीर होता है।


रावण की लंका जला दे जो ‘प्रसून’,

दिखने में छोटा सा महावीर होता है।

Read more...

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP