Powered by Blogger.

Followers

चुनाव की शंख-ध्वनि ! (आगामी लोक सभा के चुनावों के संधर्भ में विशेष) (१)सोच–समझ कर देना ‘वोट’ !

मित्रों !आइये कुछ दिन चुनाव चर्चा हों जाये ! कुछ रचानायें दूषित चुभती क्न्तीकी राजनीति पर रचनायें  प्रस्तुत हैं ! 
(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से साभार)
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
 (१)सोच–समझ कर देना ‘वोट’ !    
‘असली-नक़ली’, ‘सच्चे-झूठे’ छाँट-फटक कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !! 

 
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
‘कुनबा-परस्त’,अपने ‘कुल’ को, लगे ‘सींचने’ में हैं जों !
‘हाथ’ बढ़ा कर, ‘पी.एम्.-कुर्सी’, लगे ‘खींचने’ में हैं जो !!
भली भाँति पहँचान उन्हें अब, ‘अक्ल’ लगा कर देना ‘वोट’ !
समझ के ‘अच्छा-बुरा’ ‘स्वयं’ की, ‘बुद्धि’ जगा कर देना ‘वोट’ !!
‘विश्लेषण’ की सोई ‘शक्ति’ तनिक जगा कर कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !!१!!


‘राजनीति’ की बिछा के ‘चौपड़’, डाल ‘धर्म’ के जों ‘ पाँसे’ !
‘जातिवाद’ के ‘जाल’ बिछा कर, ‘वोट’ के ‘पँछी’ जों ‘फाँसे’!!
उसके ‘झाँसे’ में फँसना, और न खोना अपना ‘वोट’ !
‘मूल्यवान’ है समझो भय्या, खरा है ‘सोना’ अपना ‘वोट’ !!
‘मलवे-कीचड़’ में गिर जाये, नहीं सँभल कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !!२!!

‘भ्रष्टाचार’ बढ़ाकर जिसने, ‘जनता’ को ‘अधमरा’ किया !  
‘दुराचार’ की पाल ‘ततैयाँ’ उन्हें ‘बढ़ावा’ सदा दिया !!
भरे ‘खज़ाना’, ‘नग्नवाद’ को, खुल कर खूब ‘बढ़ावा’ दे !
‘छलिया’ ‘धर्म-महन्तों’ को जों, ‘मक्खन-सना’ ‘चढ़ावा’ दे !!
ऐसे ‘नेता’ के कद’ का अब, सही ‘वज़न’ कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !!३!!


‘उलूक-वाहन’ मोटे-मोटे, ‘लक्ष्मी’ के ‘लालों’ से मिल !
‘जनता’ के ‘तन’ चुभने वाली, ‘काँटों’ की ‘डालों’ से मिल !!
‘महँगाई’-‘नागिन’को ‘मीठा दूध’ पिलाने वालों को !
हुईं ‘अधमरी’ ‘जोंकें’, उनको, पुन: ‘जिलाने वालों को !!
उन्हें सके ‘पहँचान’ कि अपनी, ‘सोच’ बदल कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !!४!!
करें ‘ज़मीन’ ‘अमन’ की ‘खोखल’, जों ‘बिज्जू’ आतंकों के !
‘ज़माखोर चूहे’ जो करते, गहरे ‘छेड़’ ‘कलंकों’ के !!


इनको ‘पाले ‘आँचल’ में जों, अब ऐसी ‘सरकार’ न हों !
मत उनको देना अपना ‘मत’, जों ‘सपने’ साकार न् हों !!
‘करवट’बदले, ‘युग’ तुम ऐसा ‘स्वस्थ मनन’ कर देना ‘वोट’ !
ओ भारत की ‘भोली जनता’ ! सोच-समझ’ कर देना ‘वोट’ !!५!!

  


=========================
(मेरे ब्लॉग 'साहित्य प्रसून' पर भी पधारें !)


Read more...

होली-गीत

कुछ पारिवारिक,सामजिक कारणों से निबट कर और अन्तर्जाल-सुविधा हाथ में आने पर आप सब के बीच पुन: उपस्थित हूँ !मेरी पूज्य भाभीजी के मरणासान्न अस्वास्थ्य में लम्बी पारिवारिक उथल-पुथल के बाद उनकी दुखद अंतिम विदाई हों गयी ! उनकी होली के बाद थोड़ा सामान्य हुआ जब परिवार,तो सभी सेवा-कार्य सुचारू करने का प्रयास कर रहा हूँ !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से साभार)
सभी मित्रों को होली की शुभ कामनायें !  
 
(1) होली खेलेंगे (अ)आये हैं होलियार होली खेलेंगे !
      आये हैं होलियार, होली खेलेंगे !
आये हमारे द्वार, होली खेलेंगे !!
जमके अबकी बार, होली खेलेंगे !
आये हैं होलियार , होली खेलेंगे  !!
महतो आये , ‘महातिया आये |
वामन आये , ‘बिरतिया आये||
बन कर सभी पहुनियाँ आये ||
जोड़ के मन के तार, होली खेलेंगे !
दिल में भर कर प्यार, होली खेलेंगे !!
आये सारे यार, होली खेलेंगे !
आये हैं होलियार, होली खेलेंगे !!1!!
भूल के बैर-भाव हम सारे |
जो भी आये पास हमारे ||
मिलेंगे सबको बाँह पसारे ||
भूल के हर तकरार, होली खेलेंगे !
नेह का कर इजहार , होली खेलेंगे !!
हम हो के तैयार, होली खेलेंगे !!
आये हैं होलियार, होली खेलेंगे !!2!! 
सीता संग राम ने खेली |

राधा संग श्याम ने खेली ||
होली सारे ग्राम ने खेली ||
मन की बाँट बहार , होली खेलेंगे !
भेंट प्रेम-उपहार , होली खेलेंगे !!
लगाके अलख , गुहार होली खेलेंगे !!
आये हैं होलियार, होली खेलेंगे !!3!!
=========================
(मेरे ब्लॉग 'साहित्य प्रसून' पर भी पधारें !)


Read more...

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP