Powered by Blogger.

Followers

गज़ल-कुञ्ज(गज़ल संग्रह)-(य)उकाव-कबूतर-(२)मायूस परिन्दे )


 

ये परिन्दे प्यार के कितने हुए मायूस हैं |

उकाबों का डर इन्हें कितना हुआ महसूस है || 
 
देखने में बाड़, ऊपर से बड़ी मजबूत है |

हकीक़त में यह बड़ी कमज़ोर, गलती फूस है ||


 

अपने घर के लोग अपने घर से ही बागी हुये -

बन गये ये शत्रुओं के घरों के जासूस हैं ||
   
आ गया कोई जलजला शान्ति के इस सदन में -

छतों से गिरने लगे कुछ टूटते फ़ानूस हैं || 
  
खा रहे हैं देश का जी भर के धन औ अन्न ये -

त्याग करने के लिये पर सभी तो कंजूस हैं ||
 

"प्रसून" कुचले गये, कलियाँ डाल से टूटीं गिरीं -

बाग में हैं घुसे पापी दरिन्दे मनहूस हैं 


Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP