Powered by Blogger.

Followers

ज्वालामुखी (एक गरम जोश काव्य) (ख) आग का खेल (१) ‘चाँदनी’ जल रही (प्रतीकों में ‘भीषण परिवर्तन’ की एक झलक)


 सरे चित्र 'गूगल-खोज' से उद्धृत हैं 

 

आग का खेल 



    
    
    (ख)




 


(मेरे ब्गलोर-साथियो, मेरे इस काव्य की वन्दना-प्रभाग के बाद की 
यह पहली अति यथार्थवादी रचना आज से लगभग २८ वर्ष से पूर्व 
के महाविप्लवसे पूर्व मेरे अंतर के 'कवि'की तत्कालीन भविष्य-दृष्टि 
के रूप में थी | आज भी भीतर भीतर सुलगती हुयी परिस्थितियाँ 
वैसी ही प्रतीत हो रही हैं 'उसे' !! पुरानी अच्छाइयाँ जल रही हैं | 
नयी अच्छाइयाँ भी पुरानी रूढियों में दब रही हैं | मैली 'धुआँरी 
आग'जीवित है जो नयी 'प्रदूषित ऊर्जा' से गठजोड़ कर के एक
'सुषुप्त सामाजिक ज्वालामुखी के विस्फोट' का 'प्रसव' करने की 
तैयारी कर रही है | 'चाँदनी'प्रतीक है-शान्ति,मर्यादा व् भारती संस्कृति' का |)
   

     
       

        
       (१)
     
    

    ‘चाँदनी’ जल रही



(प्रतीकों में ‘भीषण परिवर्तन’ की एक 

झलक)


********************************** 

 


     ============

     *********************************

         =================
     _

 
     

| ‘चाँद के जिस्म’ से ‘आग’ झरने लगी,

‘चाँदनी’ ‘जल रही’, ‘यामिनी’ की क़सम |

     ---------------------------------------------------


 




‘रजनी गन्धा’ तले कौन है आ गया,हर ‘कली’ हर ‘सुमन’आज भयभीत है |

‘गन्ध का मुहल्ला’ झाँकता है बगल,’कौन किसका कहाँ कितना मन मीत है ||

किस की ‘पापी नज़र’ ‘बाग’ को लग गयी,’कोंपलें जल रहीं’ ‘दामिनी’की क़सम !!

चाँद के जिस्म से आग झरने लगीं,’चाँदनी’ ’’जल रही’ ‘यामिनी’ की क़सम ||१||




तीव्र गति से बढ़ीं ‘कामनाएं कई,’द्वेष का बोझ’ ले ‘चाह के गाँव’ से

लड़खड़ाती हुई उठने-गिरने लगीं,कौन कब बच सका ‘मृत्यु के दाँव’ से !!

और ‘इच्छाओं की सजनि’ की सांस तो,आख़िरी चल रही ‘भामिनी’की क़सम |

चाँद के जिस्म से आग झरने लगीं,’चाँदनी’ ’’जल रही’ ‘यामिनी’ की क़सम ||२|| 



 




‘भावना-द्रौपदी’’चीर’ को देख कर,’नग्नता के नगर’में बिलखने लगी |

और ‘अभिव्यक्ति के कुटिल कौरव’ खड़े’ हँस मद्य पी ‘लाज’ लुटने लगी ||

‘क्रान्ति का कृष्ण’ है आँख मूंदे खड़ा’,’रीति’ अब छल रही,’कामिनी की क़सम ||

चाँद के जिस्म से आग झरने लगीं,’चाँदनी’ ’’जल रही’ ‘यामिनी’ की क़सम ||३||



 






 


‘छन्द’ बीमार हैं’, ’गीत घायल हुये’, गज़ल बूढ़ी हुई’,’गान आवारा हैं’ -

और संगीत की बाजुएं कट गयी’ ‘हर तरन्नुम’ बना आज नाकारा है |

कौन गाये कहाँ, ‘हर सभा’, ‘वासना-पंक’में गल रही,’रागिनी’ की क़सम |

चाँद के जिस्म से आग झरने लगीं,’चाँदनी’ ’’जल रही’ ‘यामिनी’ की क़सम ||४||



 

 


 



शब्द-कोष -

यामिनी=अँधेरी रात, दामिनी=तड़ित(बादलों की बिजली), भामिनी=पत्नीया 

प्रेमिका

कामिनी=सुन्दर नारी,   
      


Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP