ज्वालामुखी (एक गरम जोश काव्य (क) वन्दना- (2)मातृ-वन्दना वत्सलता की मूर्तिहो जननी !! (सरस्वती वन्दना)
>> Tuesday, 4 September 2012 –
गीत((आर्त-गीत)
ज्वालामुखी
मातृ-वन्दना
()()()()()()()
--------------
--------------
!! वत्सलता की
मूर्तिहो जननी !!
(सरस्वती वन्दना)
‘वत्सलता’कीमूर्तिहोजननी,
माताआँचल’लहराओ !
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मन में तोषक छंद भरो !!
==============================================================
होठों पर ‘प्रहसन की रेखा‘,मन में 'ज्वालामुखी ’जला|
‘ज्वाल’नहीं,’धुआँ’ नहीं है,कितना हो कर दुखी जला!!
देकर तुम ‘अनुराग’ सभी को,’सरस राग’से सरसाओ!!
सुलगी‘दहकी अनल’बुझा कर,इसका‘विप्लव’शांत करो!!
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मन में तोषक छन्द भरो !!१!!
भीतर ‘नाग-हलाहल विषधर’ऊपर कितना हरा भरा !
ऐसे हर‘मधुवन-कानन’से,सजी है माता अखिल धरा!!
माता विषधर खाने वाले,निज मयूर पर तुम आओ !
ढूँढ ढूँढ कर उसे चुगाओ,इन ‘नागों’ का अंत करो !!
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मन में तोषक छ्न्द भरो !!२!!
‘तमो-तोम,अघ,आलस’की,माँ,चारों ओर ‘अँधेरी’ है |
मिट जायेगा ‘सत्’,’सुज्ञान’माँ,इस में तनिक न देरी है ||
आलोकित कर ‘ज्ञान का दीपक’,बुद्धि सभी की चमकाओ !
मारो अम्ब ‘अघ-असुर’इसकी चाल घिनौनी बन्द करो !!
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मन में तोषक छन्द भरो !!३!!
‘विद्या,कला,गीत’बिकते हैं,कवि,गायक पूजक धन के|
कलाकार कुछ छली,प्रपंची,कितने मैले मन इनके ||
प्रेम के मानसरोवर’में माँ,इनके ‘मानस’नहलाओ |
निखरें चित्त,विकार-रहित हों,ऐसा कोई,प्रबन्ध करो!!
मेटो तृष्णा-ताप जगत का,
मन में तोषक छन्द भरो !!४!!