(14) छिदती पीड़ा ! (गीत) ‘मुकुर’ से
>> Saturday, 11 October 2014 –
विराग-गीत
(सरे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)
तन-मन में सन्ताप बढ़ाती , जीवन दुखद बनाती |
काँटों जैसी चुभती, छिदती, दुखदाई सी पीड़ा !!
उत्पादन के पवन-पुत्र का तन आये दिन बढ़ता |
सरकारी गोदामों में पर, अन्न रात-दिन सड़ता ||
निर्धन के घर राशन फिर भी, पूरा कभी न पड़ता |
थर्मामीटर के पारे सा, भाव नित्य प्रति चढ़ता ||
जाने कितने सुख यह लीले, पिशाचिनी सी भूखी-
सुरसा जैसा मुहँ फैलाये, महँगाई की पीड़ा !
काँटों जैसी चुभती, छिदती, दुखदाई सी पीड़ा !!1!!
उल्टे उसके पड़े सितारे, है किस्मत का हेठा |
खाली पेट मजूरी करता, उस ग़रीब का बेटा ||
कई दिनों के बाद में देखो, उसको काम मिला है !
पड़ा खाँसता खों-खों करता, बूढा बाप है लेटा ||
चार दिनों का बुझता चूल्हा, एक दिवस जलता है |
अनखाये इस उदार में पलती, अनखाई सी पीड़ा !
काँटों जैसी चुभती, छिदती, दुखदाई सी
पीड़ा !!2!!
वे ए.सी. बँगलों में रहते, खाते खीर-पँजीरी |
और उधर झोंपड-पट्टी में, पलती रही फ़कीरी ||
दिन दूनी है, रात चौगुनी उनकी पूजी बढ़ती |
सबका जीवन घायल करती, नम्बर दो की अमीरी||
देख चीथड़े फटे वस्त्र वे, मुहँ सिकोड़ लेते हैं |
उन्हें मुफ़लिसी की लगती है, उबकाई सी पीड़ा !
काँटों जैसी चुभती, छिदती, दुखदाई सी पीड़ा !!3!!
सरकारी कर चोरी करके, दौलत गयी बटोरी |
नम्बर दो के माल से उनकी, हो गयी जीभचटोरी||
दिन में खाते मक्खन-मेबे, काजू-किशमिश-पिश्ते |
और रात में रबड़ी वाली, खीर की भरी कटोरी ||
उधर भूख से खाली पेट में, बन कर शूल सताती-
बन कर ऐंठन, बल खाती है अँगड़ाई सी पीड़ा !
काँटों जैसी चुभती, छिदती, दुखदाई सी पीड़ा !!4!!
बहुत ही अच्छा लिखते हो जनाब लगे रहिये (Keep going so Inspirational and motivational)
ऑनलाइन पैसा कमाए (Earn money Click here)
फ्री ऑनलाइन पैसा कमाए (How to earn Money Free) business kaise kren share market free training in hindi
क्या फ्री में पैसा कमाना (Earn Money) चाहते हैं मोबाइल से ईमेल से या फिर कंप्यूटर से तो क्लिक करे (००००)यहाँ