अपना दिल मैं तुझको दे दूँ |
            >> Sunday, 8 April 2012 – 
            
प्यार की गजल |
 
अपना दिल मैं तुझको दे दूँ ,यह मन तेरे नाम करूँ |
इन नयनों में उमड़े भीगे सावन तेरे  नाम  करूँ ||

 क्षक्ष
क्षक्षएक आध पल छन की छोडो, इस पर तो हकतेरा है-
तू चाहे तो सारी उमरिया,जीवन  तेरे नाम करूँ ||
आशाओं के फूल खिला दूँ,इस निराश वीराने में -
महके फूल तितलियों वाले, मधुवन तेरे नाम करूँ ||
.jpg)
.jpg)
.jpg)
तुम तपते क्यों विरह धुप के, ताप भरे सन्तापों में -
प्यास बुझाती गागर जैसे ये घन तेरे नाम करूँ ||
 
  
 मेरी चाहत बनी गुजरिया, तेरा प्यार कन्हैया सा -
"प्रसून"अपनी खुशी की वंशी की धुन तेरे नाम करूँ ||
 
 
 
 
 
 
bahut pyara geet likha hai.
बहुत सुन्दर और भावप्रणव गीत!
आभार!