Powered by Blogger.

Followers

नव वर्ष का स्वागत ! (हाकली छन्द में एक वैतालिक गीत)

(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)

सभी मित्रों को सपरिवार नव वर्ष की वधाई !

!!नये वर्ष का अभिन्दन !!
(एक लम्बी रचना के कुछ अंश) !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


सब के मन में ‘प्यार’ बसे !
चिर स्थायी बहार बसे ||
साँसों में ‘निश्श्वास’ न हो !
‘गन्ध’ भरी सु-‘बयार’ बसे !!
सुमन सरीखे हर मन में- महके ‘भावों का चन्दन’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!१!!


हर ‘कामिनि’ को ‘कन्त’ मिले !
सब को ‘हर्ष’ अनन्त मले !!


भटकों को जो ‘राहें’ दें-
ऐसे महन्त-सन्त’ मिलें !!
अपने भारत की धरती-बन जाये फिर ‘नन्दन-वन’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!२!!
 ‘पण्डित’ ‘धर्म-प्रचारक हों !
‘नेता ‘देश-सुधारक’ हों !!
सब ‘गुरुओं’ में ‘गुरुता’ हो !
कहीं न कोई विकारक हों !!
‘वैज्ञानिक’ ‘शुभचिन्तक’ हों-‘हिंसा’ का मत करें ‘मनन’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!३!!
 
‘सत्य-निष्ठ’ अध्यापक हों !
‘समाज’ के ‘उत्थापक’ हों !!
पक्षपात से दूर रहें !
निडर सभी ‘सम्पादक’ हों !!
‘गाँव-नगर’ ‘सच्ची खबरों’- का हो सदा ‘स्वस्थ प्रसरण’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!४!!


सेना में हो ‘बल-विक्रम’ !
उन्नति-शील हो ‘शिखा-क्रम’ !!
कृषकों में, मज़दूरों में-
बना रहे ‘स्थिर परिश्रम’ !!
‘मर्यादा’ तो बनी रहे- किन्तु न हो ‘बल का बन्धन’ !
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!५!!
 सब का मृदु व्यवहार बने !
सुखी सकल संसार बने !!
‘धन का लोभ’ तजें मन से-
वह ‘निश्छल व्यापार’ बने !!
सब के हित ‘गोदाम’ खुलें-कहीं न ‘भूख’ का हो ‘क्रन्दन’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!६!!
एक ‘स्वस्थ सरकार’ बने !
जो न किसी पर ‘भार’ बने !!
‘अखिल एकता के घर’ ‘में-
‘भेद की मत दीवार’ रहे !!
‘प्रगति-सुगति-उन्नति-प्रोन्नति’-का हम करें सभी ‘चिन्तन’ !!
नये वर्ष का अभिन्दन ! नये वर्ष का अभिन्दन !!७!!
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

  मेरे ब्लॉग 'साहित्य-प्रसून' पर   'नयी करवट' (दोहा-ग़ज़लों पर एक काव्य ) में काल-बोध पञ्चम पादप (शिशिर)(२)'नव वर्ष दिवस’ में आप का स्वागत है !            



दिलबागसिंह विर्क  – (1 January 2014 at 07:38)  

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 02-01-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
आभार

सुशील कुमार जोशी  – (1 January 2014 at 08:24)  

नव वर्ष शुभ और मंगलमय हो !

Kalipad Prasad  – (1 January 2014 at 19:36)  

बहुत सुन्दर !
नया वर्ष २०१४ मंगलमय हो |सुख ,शांति ,स्वास्थ्यकर हो |कल्याणकारी हो |
नई पोस्ट नया वर्ष !
नई पोस्ट मिशन मून

Pratibha Verma  – (2 January 2014 at 05:44)  

बहुत सुन्दर प्रस्तुति। । नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

सुनीता अग्रवाल "नेह"  – (2 January 2014 at 06:04)  

आमीन आशा करे की नव वर्ष में कुछ न कुछ सुन्दर देखने को मिले :)
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP