Powered by Blogger.

Followers

ज्वालामुखी (एक गरम जोश काव्य) (ख) आग का खेल (२) !!धधक रहा‘संसार’अरे !! **********************

(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से,मूल चित्रकारों को स धन्यवाद उद्धृत )






!! झुलस रहे हैं ‘अवनी-अम्बर’-

   
   धधक रहा‘संसार’अरे !!
**********************
 
घूम रही गलियों में देखो,’काम-दग्ध रति’’पागल है !
हटो !बचो ! दस लेगी ‘नागिन’ आवारा है ,घायल है !!
‘मानवता’ को डसने निकली,केंचुल-वसन’ उतार अरे !!
झुलसरहेहैं ‘अवनी-अम्बर’-धधक रहा‘संसार’अरे !!१!!



आज ‘महा शिव’ का तप देखो,करने भंग,’अनंग’ चला !
‘यौन-क्रान्ति’का अटल इरादा,’पुष्पायुध’ ले संग चला ||
‘मन की खेती’ में बोये हैं,’नियति’ ने आज ‘अंगार’ अरे !!
झुलसरहेहैं ‘अवनी-अम्बर’-धधक रहा‘संसार’अरे !!२!!

 


‘फैशन के कुछ पवन-झकोरे’,’उद्दीपन’ भड़काते हैं |
‘नयी उम्र की नयी फसल’को,शनैः शनैः ‘सुलगाते हैं’||
इस ‘बेढंगे परिवर्तन’ ने जला किया ‘मन’ क्षार अरे !!
झुलसरहेहैं ‘अवनी-अम्बर’-धधक रहा‘संसार’अरे !!३!!

 

‘तन की गोरी,मन की काली’,आज ‘वासना’ दोल रही |
‘आकर्षक विष-बुझी कटारी’,और ‘म्यान’से खोल रही ||
‘अंधी’ हो कर घुमा रही है,’राहों में ‘तलवार’ अरे !!
झुलसरहेहैं ‘अवनी-अम्बर’-धधक रहा‘संसार’अरे !!४!!


===================================

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP