Powered by Blogger.

Followers

अमीर वो है जिसका कोई जमीर होता है। (देवदत्त प्रसून)

 
दौलत से कहीं कोई अमीर होता है,

अमीर वो है जिसका कोई जमीर होता है।


लोहा तो लोहा है, चाहे जो बना लो,

लोहा जो पिट जाये, शमशीर होता है।


नस-नस में आग भर देता, चुभ जाये तो,

ततैया-डंक बहुत ही हकीर होता है।


जीना हराम कर दे, छीन ले दिल का चैन,

कोई काँटा जब बगलगीर होता है।


भलाई करे और खुद का पता तक न दे,

बस वही तो सच्चा, दानवीर होता है।


रावण की लंका जला दे जो ‘प्रसून’,

दिखने में छोटा सा महावीर होता है।

ज्योति सिंह  – (15 July 2009 at 05:05)  

zabardast rachana hai ,padhakar achchha laga .

Prem Farukhabadi  – (16 August 2009 at 08:36)  

भलाई करे और खुद का पता तक न दे,
बस वही तो सच्चा, दानवीर होता है।

bahut hi sundar. badhai!!

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति  – (16 March 2011 at 06:26)  

बहुत बहुत सुन्दर बातें ... उम्दा तरीके से कविता के सांचे मे ढली .. आपकी रचना पढ़ कर खुशियों का एहसास हुवा..

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP