Powered by Blogger.

Followers

सभ्यता (एक नवीन तम गीत)

सभ्यता  का विकास निर्वस्त्रता से स-वस्त्रता के रूप में हुआ है |यदि अब हम निर्वस्त्रता को अपना रहे हैं तो कैसे कहें कि हम सभ्य हैं ? इस सब्य्ता के परिणाम हम सब देख ही रहे हैं | नग्नता  और नशाखोरी  के कारण मानव की 'यौन-पिपासा' ने  पशुओं को  भी पीछे छोड़ दिया है !
(सारे चित्र 'गूगल-खोज' से साभार)

मेरे ग्रन्थ 'ठहरो मेरी बात सुनो !' में नयी रचना 


!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
(१५अप्रैल-२०१३ को एक अबोध बालिका से हुये ‘दुष्कर्म’ की प्रतिक्रया)
=============================================
‘विधि के विधान’ की बनायी हुई ‘सभ्यता’ |
विश्व में ‘वरदान’ सी लायी  हुई ‘सभ्यता’ ||
ऐसी  पड़ी  चोट आज ‘युग के बदलाव’ की-
‘काल के गाल’ में समायी  हुई  ‘सभ्यता’ ||

=============================
‘ताप’ सह लिये गरीब ने ‘जठर की आग’ के |
जल गये  हैं ‘वृक्ष’ सारे ‘चाहतों के बाग’ के ||
पजर पजर के विचारी, देखो  ‘राख’ बन गयी-
‘भट्टियों’ में किस तरह  तपायी हुई ‘सभ्यता |
‘काल के गाल’  में समायी  हुई  ‘सभ्यता’ ||१||


‘नग्नता’  हमारा चलन  है  नहीं  रहा  कभी  |
‘लाज-हीनता’ को हमने  है  नहीं  सहा  कभी ||
हमें  ‘पूर्वजों’ ने  ‘मरजाद  का  सबक’  दिया-
विदेशियों द्वारा  यह  बतायी  हुई  ‘सभ्यता’ |
‘काल के गाल’  में समायी  हुई  ‘सभ्यता’ ||२||



‘रूप की जवानी’  कण्टकों  से  भर गयी कहीं |
‘दहेज़’ के लिये ‘प्रीति’ जल के मर गयी कहीं ||
चढ़ी  है  भेंट  ‘लोभ की सुलग रही अग्नि’ से-
‘पाप की आग’  में  जलायी  हुई  ‘सभ्यता’ |
‘काल के गाल’  में समायी  हुई  ‘सभ्यता’ ||३||


बालिका-किशोरियों का  रेप  कर दिया गया |
‘कौमार्य-“प्रसून’’’ में  ‘अंगार’ भर दिया  गया ||
‘वहशियों’ की ‘भूख’  की यह शिकार हो गयी-
‘मौत के आगोश’ में सुलायी  हुई  ‘सभ्यता’ |
‘कालके गाल’  में समायी  हुई  ‘सभ्यता’ ||४||



============================

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP